बदायूं, मार्च 7 -- जिले के थाना उसहैत क्षेत्र के गांव कड्डी नगला में गुरुवार को डेढ़ वर्षीय बच्ची के अपहरण को 24 घंटे से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है। घटना के बाद से पुलिस लगातार प्रयास में जुटी हुई है। शुक्रवार को एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और परिजनों से बातचीत कर मामले की जानकारी ली। एसएसपी ने मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों को जल्द से जल्द अपहरण का खुलासा करने और अपराधियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। इस दौरान सीओ उझानी, थाना प्रभारी उसहैत और सर्विलांस/एसओजी टीम भी घटनास्थल पर मौजूद है। पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है और बच्ची की तलाश में हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। इसके अलावा पुलिस जगह-जगह लगे सीसीटीवी फुटेज कमल रही है ताकि बच्ची का अपहरण करने वाले बदमाशों की त...