सहारनपुर, अगस्त 7 -- थाना जनकपुरी पुलिस ने दो नाबालिग बहनों को बहला फुसलाकर अगवा करने वाले आरोपी को टीपीनगर के पास से गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही अगवा दोनों बहनों को देहरादून रोड से बरामद कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। थाना जनकपुरी इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने बताया कि 16 जून को गांव चकहरेटी निवासी व्यक्ति ने दो नाबालिग पुत्रियों को बहला फुसलाकर अगवा करने का आरोप लगाते हुए सद्दाम उर्फ सीलू पुत्र फय्याज निवासी ग्राम चकहरेटी और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। दोनों बहनों की बरामदगी को पुलिस टीमों को लगाया गया था। पुलिस टीम ने देहरादून रोड स्थित टीपीनगर के पास से आरोपी सद्दाम को गिरफ्तार किया। इसके साथ ही दोनों नाबालिग बहनों को पता लगाकर उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। आरोपी ने अपने साथी का भी नाम बताया है, जिसकी गिरफ्तारी के भी...