कौशाम्बी, दिसम्बर 22 -- मंझनपुर, संवाददाता। महेवाघाट इलाके की एक महिला ने 21 दिसंबर को स्थानीय थाने पर शिकायती पत्र देकर बताया कि उसकी 17 साल की बेटी का अपहरण कर लिया गया है। मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा कायम किया गया। सोमवार सुबह पुलिस ने हिनौता गांव से अगवा की गई किशोरी को बरामद कर लिया। थाना प्रभारी धीरेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपियों की तलाश कराई जा रही है। जल्द ही उनको गिरफ्तार किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...