कौशाम्बी, फरवरी 15 -- करारी थाना क्षेत्र के एक गांव से अगवा की गई किशोरी को शनिवार की सुबह सातवें दिन पुलिस ने बरामद कर लिया। अपहर्ता की तलाश में संभावित ठिकानों पर पुलिस दबिश दे रही है। सोमवार को किशोरी का मेडिकल और बयान कराया जाएगा। करारी क्षेत्र के एक व्यक्ति ने बताया कि मंझनपुर के तन्नापर निवासी विष्णु कुमार पुत्र झुरई की उसके गांव में रिश्तेदारी है। अक्सर वह अपने रिश्तेदार के यहां आता-जाता था। इस दौरान 16 वर्षीय बेटी पर गंदी नजर रखता था। पीड़ित की मानें तो नौ फरवरी की शाम आरोपी विष्णु ने उसकी बेटी का अपहरण कर लिया। खोजबीन के बाद भी सुराग नहीं लगने पर शनिवार की सुबह पीड़ित पिता ने पुलिस को तहरीर दी। नाबालिग का मामला होने के कारण हरकत में आई पुलिस ने आननफानन मुकदमा दर्ज किया। इसके बाद सर्विलांस की मदद से किशोरी को करारी कस्बे से ही बरा...