कौशाम्बी, नवम्बर 25 -- कोखराज थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने 18 सितंबर को स्थानीय थाने पर दी गई तहरीर में बताया कि आरोपी संजू पुत्र कैलाश निवासी परसरा उसकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर अगवा कर ले गया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अपहरण का मुकदमा कायम किया। इसी के बाद से आरोपी युवक व किशोरी की तलाश की जा रही थी। मंगलवार सुबह आरोपी को गिरफ्तार करते हुए किशोरी को बरामद कर लिया गया। किशोरी को वन स्टॉप सेंटर में शिफ्ट कराया गया है। लिखापढ़ी के बाद आरोपी का चालान कर दिया गया है। बयान के आधार पर रेप आदि की धारा बढ़ाई जा सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...