मधुबनी, मई 10 -- मधुबनी/दरभंगा, हिटी । गर्भवती होने पर शादी का दबाव बनाने पर युवक ने छात्रा को अगवा कर उसपर जानलेवा हमला किया। मधुबनी जिले के पंडौल थाना क्षेत्र में मरा हुआ समझकर युवती को छोड़ वह अपने गुर्गों के साथ वहां से फरार हो गया। मधुबनी सदर अस्पताल में युवती के भर्ती रहने की पुलिस से सूचना मिलने पर परिजन शनिवार की सुबह वहां पहुंचे। वहां से रेफर किए जाने पर इलाज के लिए युवती को डीएमसीएच के इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया गया। बुरी तरह पीटने से युवती के जबड़े की हड्डी टूट गई है। उसके शरीर पर जख्म के कई निशान हैं। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। मधुबनी पुलिस ने डीएमसीएच पहुंचकर युवती का बयान दर्ज किया। मामला सदर थाना क्षेत्र का है। परिजनों ने बताया कि युवती 11वीं कक्षा की छात्रा है। गत बुधवार को स्कूल के लिए वह सुबह घर से निकली थी। जब शाम तक...