फतेहपुर, जुलाई 19 -- विजयीपुर,संवाददाता। किशनपुर थाना क्षेत्र की एक दलित किशोरी के अपहरण मामले में जबरन धर्मांतरण कराये जाने का दबाव बनाने और मांस खिलाने का आरोप किशोरी ने लगाया है। शुक्रवार को किशोरी ने परिजनों संग एसपी से मिलकर मामले की शिकायत की है। थाने में तैनात एक महिला कांस्टेबल पर कोर्ट में जबरन बयान बदलवाने का आरोप भी लगाया है। बता दें कि बीते दिनों किशोरी को मड़ौली गांव निवासी मोहम्मद यासीन उर्फ छोटू ने बहला-फुसलाकर कर अगवा किया था। पुलिस ने किशोरी को बरामद कर लिया था। आरोपी भी पुलिस के हत्थे चढ़ा था। लेकिन उस वक्त किशोरी ने अपनी मर्जी से और अकेले जाने की बात कही थी। जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मात्र शांतिभंग की कार्रवाई की थी। अब पीड़िता ने आरोप लगाया कि थाना पुलिस ने ही उसे जबरन दबाव बनाकर वैसे बयान देने के लिये मजबूर किया ...