प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 29 -- हीरागंज। महेशगंज थाना क्षेत्र के दयाल का पुरवा गिस्था गांव के पास गाड़ी ओवरटेक कर युवक को मारपीट कर अगवा कर फिरौती मांगने के उदेश्य से अभय सिंह पटेल को अपनी गाड़ी में बैठा लिया था। पीड़ित अभय सिंह पटेल की तहरीर पर पुलिस ने 11 जनवरी 2025 को तीन लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज किया था। इसमें पुलिस ने दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा था। जबकि दिगविजय उर्फ दीपू यादव निवासी सराय छत्ता संग्रामगढ़ घटना के बाद से फरार चल रहा था। दरोगा प्रभाशंकर सचान ने पुलिस टीम के साथ शनिवार को झींगुर तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विधिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसे न्यायालय में प्रस्तुत करने भेजा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...