पूर्णिया, जून 17 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया होकर बिहार में दस्तक देने के लिए मानसून तैयार है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 से 48 घंटे के दौरान मानसून पूर्णिया के रास्ते बिहार में प्रवेश करेगा। सिक्किम में 20 दिनों तक फंसे रहने के बाद पिछले साल भी मानसून 20 जून को पहुंचा था। इस बार भी ज्यादा लेट नहीं हुआ है 15 जून के बाद ही मानसून के बरसने की संभावना रहती है। पूर्णिया के आसमान में फिलहाल बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग के वैज्ञानिक राकेश कुमार ने बताया कि मानसून के लायक कंडीशन बन चुका है। सब कुछ ठीक रहा तो अगले कुछ घंटे के दौरान मानसून की झमाझम बारिश शुरू हो जाएगी। इस बीच सोमवार को पूर्णिया का अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जबकि सुबह और शाम की औसत आद्रता 64 प्रतिशत...