कटिहार, अगस्त 17 -- कटिहार, वरीय संवाददाता कटिहार समेत आसपास के इलाकों में झमाझम बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक इस दौरान आसमान में करीब 70 फीसदी तक बादल छाए रहेंगे और रात का तापमान बढ़ सकता है। कृषि विज्ञान केंद्र, कटिहार के वैज्ञानिक पंकज कुमार ने बताया कि शनिवार को आसमान में करीब 50 फीसदी बादल छाया रहा। देर रात तक हल्की बूंदाबांदी की भी संभावना बनी हुई है। दिन का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 5 से 14 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से चली उत्तरी हवा उन्होंने बताया कि उत्तरी दिशा से हवा 5 से 14 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली। वहीं, अगले एक-दो दिनों में पुरवा हवा की तेज रफ्तार के साथ बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने किसानों को सलाह दी है कि वे फसलों ...