कटिहार, अक्टूबर 5 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिले में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलने वाला है। अगले 24 घंटे तक झमाझम बारिश की संभावना जताई गई है। रविवार को जिले के विभिन्न भागों में औसतन 44 मिमी तक बारिश दर्ज हो सकती है। आसमान में लगभग 90 फ़ीसदी बादल छाए रहने का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग ने बताया कि इस दौरान दिन के तापमान में मामूली वृद्धि और रात के तापमान में गिरावट की संभावना है। अक्टूबर माह में 11.04 एमएम बारिश दर्ज है। जबकि अगले 24 घंटे में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है। तेज हवा के साथ बदलेगा मौसम कृषि विज्ञान केंद्र, कटिहार के वैज्ञानिक पंकज कुमार ने बताया कि शनिवार को आसमान में लगातार बादल छाए रहे। देर रात तक जिले के कई हिस्सों में लगभग 40 मिमी बारिश होने की संभावना है। दिन का अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापम...