धनबाद, दिसम्बर 10 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता आईआईटी आईएसएम धनबाद के 100वें स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बीओजी (बोर्ड ऑफ गवर्नर्स) चेयरमैन प्रो. प्रेम व्रत ने कहा कि आईआईटी आईएसएम की कहानी केवल इसलिए अद्भुत नहीं है कि इसने क्या-क्या उपलब्धियां हासिल कीं। इसलिए भी कि इसने क्या-क्या प्रेरित किया। इसने अनेक पीढ़ियों को इंजीनियरिंग, विज्ञान, तकनीक और प्रबंधन के क्षेत्रों में प्रवेश करने के लिए प्रेरित किया। उद्योगों को सहयोग, नवाचार और वृद्धि के लिए प्रेरित किया। छात्र व शिक्षक ही इस संस्थान के अगले सौ वर्षों की दिशा निर्धारित करेंगे। हमारे लक्ष्य स्पष्ट हैं। इनमें शोध पारिस्थितिकी तंत्र को और सशक्त करना, वैश्विक साझेदारियों का विस्तार करना, उद्योग और समाज से अपने संबंधों को और गहरा करना, शैक्षणिक ईमानदारी और गुणवत्ता के उच्चतम मानकों क...