प्रयागराज, सितम्बर 13 -- लगभग तीन साल बाद बढ़ रहा नया सर्किल रेट अगले सप्ताह से लागू हो सकता है। इसके लिए इसी सप्ताह जिलाधिकारी बैठक कर अंतिम रिपोर्ट पर मुहर लगाएंगे, जिसके बाद नया सर्किल रेट लागू होगा। अनंतिम सूची के अब तक लागू न होने पर आईजी स्टांप का स्मरण पत्र सभी एआईजी को भेजा गया है। जिसके बाद विभागीय तैयारी भी तेज हुई है। दिसंबर 2022 के बाद से जिले में नया सर्किल रेट नहीं लागू हुआ। इस बीच जमीनों की कीमतों में बहुत तेजी आई। इसके लिए निबंधन कार्यालय की टीम ने तहसीलों की रिपोर्ट के आधार पर जुलाई में अनंतिम सूची जारी कर दी और इस पर आपत्तियां आमंत्रित की हैं। आपत्तियों की सुनवाई के बाद इसमें आंशिक संशोधन कर अब फाइल जिलाधिकारी के पास जा चुकी है। डीएम की अध्यक्षता में नए सर्किल रेट पर इस सप्ताह बैठक होगी, जिस पर अनुमोदन मिलने के बाद अगले ...