जमशेदपुर, दिसम्बर 17 -- कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट-2025) का आयोजन 30 नवंबर को किया गया था। परीक्षा संपन्न होने के बाद 4 दिसंबर को आईआईएम की ओर से प्रोविजनल आंसर की जारी की गई थी, जिस पर 10 दिसंबर तक ऑब्जेक्शन दर्ज करने का मौका दिया गया था। अब परीक्षार्थियों के नतीजे जारी होने की बारी है। परीक्षा परिणम अगले सप्ताह तक घोषित होने करने की संभावना है। हालांकि, अबतक आईआईएम कोझीकोड़ की ओर से इस बाबत औपचारिक तिथि की जानकारी साझा नहीं की गई है। इस बार आईआईएम की ओर से नतीजे जारी होने के साथ ही परीक्षा में टॉप करने वाले विद्यार्थियों की लिस्ट, परसेंट एवं परसेंटाइल भी जारी किया जाएगा। पिछले साल 14 अभ्यर्थियों ने 100 परसेंटाइल प्राप्त किया था, जिसमें से 13 पुरुष अभ्यर्थी एवं 1 महिला अभ्यर्थी थीं। इसके अलावा 29 अभ्यर्थियों ने 99.99 परसेंटाइल और 30 उम्मीदवा...