नई दिल्ली, दिसम्बर 9 -- नई बाइक खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आने वाले महीनों में मार्केट काफी दिलचस्प होने वाला है। दरअसल, भारत में जल्द ही ऐसी कई दमदार मोटरसाइकिलें लॉन्च होने वाली हैं जिनकी कीमत 5 लाख रुपये के अंदर रहने की उम्मीद है। इनमें BMW, KTM जैसी बड़ी कंपनियों के मॉडल शामिल हैं। इन बाइक्स में एडवेंचर, स्पोर्ट्स और क्रूजर, हर तरह की राइडिंग पसंद करने वालों के लिए ऑप्शन होंगे। नए इंजन, मॉडर्न फीचर्स और तगड़े परफॉर्मेंस के साथ ये बाइक्स 2026 की शुरुआत को और भी रोमांचक बनाने वाली हैं। आइए जानते हैं ऐसी ही 4 मोस्ट-अवेटेड अपकमिंग बाइक्स के बारे में विस्तार से।BMW F 450 GS एडवेंचर लवर्स के लिए यह एंट्री-लेवल BMW मॉडल शानदार ऑप्शन है। बाइक 420cc पैरेलल-ट्विन इंजन से लैस होगी। इसका इंजन 48bhp की पावर और 43 Nm का टॉर्क देगा। इंजन 6-स्प...