मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 31 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू प्रशासन पीजी के सत्र को नियमित करने की योजना तैयार कर रहा है। परीक्षा नियंत्रक प्रो. राम कुमार का कहना है कि जुलाई 2026 तक पीजी सत्र 2024-26 की परीक्षाएं हो जाएंगी। इसके बाद सत्र 2025-27 में नामांकन लेकर वर्ष 2027 तक उसे भी पूरा कर लिया जायेगा। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने 30 अक्टूबर के अंक में इस साल भी पीजी का सत्र नियमित नहीं शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। इसके बाद विवि प्रशासन ने इसपर संज्ञान लिया और पीजी सत्र नियमित करने की योजना तैयार की। परीक्षा नियंत्रक का कहना है कि पीजी की सभी परीक्षाएं लेने के लिए योजना और प्रारूप तैयार कर लिये गये हैं। तैयार की गई योजना के हिसाब से ही पीजी की परीक्षाएं ली जाएंगी। बीआरएबीयू में अभी पीजी सत्र 2024-26 की पढ़ाई हो रही है, जबकि इस स...