वाराणसी, जुलाई 9 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। अगले साल यानी 2026 में हज यात्रा के लिए आवेदन शुरू हो गया है। पूर्वांचल हज सेवा समिति ने 15 स्थान तय किए हैं जहां संबंधित व्यक्ति से मिलकर नि:शुल्क आवेदन किए जा सकते हैं। इस बारे में किसी भी तरह की पूछताछ संबंधितों के मोबाइल नंबर भी जारी किए गए हैं। 31 जुलाई तक फॉर्म भरे जाएंगे। पूर्वांचल हज सेवा समिति के अध्यक्ष हाजी रईस अहमद ने कहा कि केंद्र सरकार ने हज व्यवस्थाओं में महत्वपूर्ण परिवर्तन एवं सुधार किए हैं। ये दस्तावेज हैं जरूरी - पासपोर्ट की मूल कॉपी - आधार कार्ड की मूल कॉपी - पैन कार्ड की मूल कॉपी - फोटो सफेद बैकग्राउंड की - बैंक पासबुक या चेक प्रमुख जायरीन का - ब्लड ग्रुप - प्रमुख जायरीन का मोबाइल नम्बर यहां कर सकते हैं आवेदन नाम स्थान मोबाइल नंबर तारिक हसन खजुरी 9336911172 हाजी रईस काज...