जमुई, जुलाई 4 -- जमुई,निज संवाददाता जमुई का मौसम फिर एकबार करवट ले सकता है। इन दिनों बिहार में बारिश का दौर चल रहा है। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है कि अगले कुछ दिनों तक मौसम का मिजाज ऐसा ही रह सकता है। गुरुवार को भी बारिश और ठनके का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं जुलाई महीने में राज्य में सामान्य से कम बारिश होने के आसार हैं। कुछ दिनों बाद तापमान में फिर से बढ़ोतरी होने की संभावना है। मौसम विभाग ने जो पूर्वानुमान जारी किया है उसके अनुसार, जुलाई महीने में तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है। जिले के लोगों को इस महीने गर्मी अधिक झेलनी पड़ सकती है। हालांकि अभी कुछ दिनों तक बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग ने बिहार के कई जिलों में मध्यम दर्जे की बारिश तो कई जिलों में तेज बारिश के आसार जताए हैं। अगले 7 दिनों का मौसम मौसम विभाग न...