दरभंगा, सितम्बर 10 -- दरभंगा/मनीगाछी, हिटी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दरभंगा आगमन की तैयारियां तेज हो गयी हैं। सूत्रों का कहना है कि अगले सप्ताह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दरभंगा आ सकते हैं। हालांकि आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हुई है, पर प्रशासनिक तैयारियों को देखकर मुख्यमंत्री के जल्द दरभंगा आने की बात कही जा रही है। सीएम के कार्यक्रम की तैयारियों के मद्देनजर डीएम कौशल कुमार ने मंगलवार को मिथिला संस्कृत शोध संस्थान में चल रही तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने वहां विशेष साफ-सफाई का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने परिसर में सभी व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान वहां जदयू जिलाध्यक्ष ईश्वर मंडल, डॉ. अशोक सिंह, जदयू नगर अध्यक्ष माधव झा, हिमांशु शेखर, उज्ज्वल कुमार सहित दर्ज...