भागलपुर, मई 12 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीमएबीयू परिसर में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु अगले महीने आ सकती हैं। इसके लिए टीएमबीयू प्रशासन तैयारी में जुटा हुआ है। हालांकि अब तक सहमति नहीं बनी है। उन्हें विवि की तरफ से परिसर में तिलकामांझी की प्रतिमा के अनावरण के लिए बुलाने की तैयारी है। राष्ट्रपति भवन से कुलपति प्रो. जवाहर लाल को समय मिला है। वे 26 मई को कुलसचिव डॉ. रामाशीष पूर्वे के साथ राष्ट्रपति को आमंत्रण देने के लिए जा सकते हैं। यदि राष्ट्रपति की सहमति होती है तो अगले महीने उनका कार्यक्रम तय होगा। इस कार्यक्रम की जानकारी कुलाधिपति आरिफ मोहम्मद खान को भी दी गई थी। उन्होंने भी तिलकामांझी प्रतिमा स्थापित करने की दिशा में किए जा प्रयास पर कहा था कि वे भी अपने स्तर से राष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर प्रयास करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...