नई दिल्ली, मई 4 -- देश और दुनिया में योग के प्रति लोगों का रुझान तेजी से बढ़ रहा है, जिसके कई सकारात्मक संकेत भी मिल रहे हैं। बीते 10 वर्षों में आयुष क्षेत्र का देश की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में कुल योगदान एक फीसदी से बढ़कर डेढ़ फीसदी हो गया है। जबकि आने वाले पांच वर्ष में पांच फीसदी होने का अनुमान। इसको लेकर भारत सरकार व्यापक कार्य योजना पर काम कर रही है। मौजूदा समय में सेवाओं और उत्पाद के आधार पर आयुष क्षेत्र का आकार 50 बिलियन डॉलर का है, जिसके 2029 तक 200 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है। आज आयुष से जुड़े क्षेत्र में 1.5 बिलियन का निवेश पाइप लाइन में है। आयुष मंत्रालय के सचिव राजेश कोटेजा ने आयुष चिकित्सा पद्धति से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर हिन्दुस्तान के विशेष संवाददाता अरुण चट्ठा से बातचीत की। पेश हैं बातचीत के मुख्य अंश....