गुड़गांव, अप्रैल 26 -- गुरुग्राम। मिलेनियम सिटी में गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। शनिवार को अधिकतम तापमान 39.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान 23.0 डिग्री रहा। सुबह का मौसम तो सामान्य रहा, लेकिन जैसे ही 11 बजे सूरज की तपिश ने लोगों को बेहाल कर दिया। तेज धूप की स्थिति ऐसी रही कि लोग पांच मिनट भी धूप में खड़े नहीं हो सके। गुरुग्राम के चौराहों पर वाहन के इंतजार में खड़े लोग गर्मी से परेशान दिखे। पसीने से तर-बतर लोग छांव की तलाश में इधर-उधर भागते नजर आए। राजीव चौक, इफको चौक और हीरो होंडा चौक मुख्य चौराहे हैं, जहां पर यात्री बसों और कैब का इंतजार करते हैं। मौसम विभाग के अनुसार आगामी पांच दिनों तक मौसम साफ रहने की संभावना है, जिससे तापमान और बढ़ सकता है। तापमान में बढोतरी होने के कारण गर्मी से राहत मिलने के आसार ...