हल्द्वानी, जून 26 -- हल्द्वानी, संवाददाता हल्द्वानी में गुरुवार सुबह मौसम जहां साफ रहा, वहीं दोपहर बाद आसमान में काले बादलों ने डेरा डाल लिया, जिससे मौसम का मिजाज बदल गया। पंतनगर विश्वविद्यालय के मौसम विशेषज्ञ डॉ. आरके सिंह ने बताया कि हल्द्वानी का अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार, अगले दो दिनों तक उत्तराखंड राज्य में भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे अगले दो दिनों तक सतर्क रहें और अनावश्यक यात्रा से बचें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...