पूर्णिया, सितम्बर 16 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। अब अगले दो दिनों तक वर्षा के आसार कम हो गए हैं। इसका मतलब कतिपय यह नहीं कि वर्षा नहीं होगी। वर्षा अवश्य होगी लेकिन बूंदाबांदी के रूप में होगी। मौसम विभाग के पूर्वानुमान इंडेक्स में ऐसा ही बताया जा रहा है। अगर वर्षा थम जाती है तो आलू के किसानों को खेत तैयार करने में सुविधा होगी। सोमवार को दिनभर रुक रुक कर बूंदाबांदी होती रही। कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम वर्षा भी हुई है। इस प्रकार पूर्णिया में पिछले 24 घंटे के दौरान 2.02 मिली मीटर वर्षा रिकार्ड की गई जबकि सुबह की आद्रता 95 प्रतिशत और शाम की आद्रता 90 प्रतिशत रही। रिकॉर्ड के मुताबिक पूर्णिया का अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26.1 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि दिनभर आसमान में बादल छाए रहे और बूंदाबांदी के साथ तेज हवा के...