धनबाद, नवम्बर 14 -- धनबाद, संवाददाता हिमालय क्षेत्र में हो रही बर्फबारी की वजह से सर्द हवाओं ने ठंड को बढ़ा दिया है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो-तीन दिनों के अंदर झारखंड में और ठंड बढ़ने वाली है, क्योंकि तापमान में लगातार गिरावट हो रही है। मौसम विभाग की ओर से शीतलहरी को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। धनबाद में गुरुवार को अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री दर्ज किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार पिछले एक सप्ताह के दौरान झारखंड के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। अगले दो-तीन दिनों के अंदर और गिरावट की संभावना है। इस वजह से सुबह के समय घना कोहरा और रात के समय और ठंड पड़ेगी। मौसम विभाग की ओर से लोगों को स्वास्थ्य के प्रति सावधान रहने की हिदायत दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...