बरेली, अगस्त 4 -- मानसून ने रविवार को अपनी जबरदस्त उपस्थिति दर्ज कराई और करीब 2 घंटे तक मूसलाधार बारिश हुई। सुबह से ही काले बादल छाए रहे और पूरे नहीं छटे। दिन भर रुक-रुककर बारिश होने का सिलसिला चलता रहा। इससे मौसम सुहाना हो गया। मौसम विभाग ने अगले तीन दिन तक मौसम ऐसा ही बना रहने का अनुमान जताया है। रविवार सुबह कुछ देर के लिए हल्की धूप निकली लेकिन इसके बाद मौसम ने अचानक करवट ली। आसमान काले बादलों से घिर गया। करीब 12 बजे बूंदाबांदी शुरू हुई, इसके बाद तेज बौछारें पड़ने लगीं। हल्की हवा के साथ करीब 2 घंटे तक मूसलाधार बारिश हुई, इसके बाद बारिश थमी मगर रुक-रुककर बूंदाबांदी का सिलसिला लगातार चलता रहा। मौसम विभाग के मुताबिक अगले तीन दिन तक भारी बारिश के आसार बने हुए हैं। बारिश के चलते तापमान में गिरावट आई है। रविवार को अधिकतम तापमान 29.8 डिग्री से...