प्रयागराज, जुलाई 22 -- महाकुम्भ 2025 में कराए गए नए प्रयोगों को प्रधान महालेखाकार राज कुमार के सामने मेलाधिकारी विजय किरन आंनद, पुलिस उप महानिरीक्षक वैभव कृष्ण ने रखे। आईट्रिपलसी सभागार में हुई बैठक में तय हुआ कि हर छठवें वर्ष में प्रयागराज में करोड़ों श्रद्धालु आते हैं। इसलिए इस बार पहले से मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) बनाई जाए। प्रधान महालेखाकार राजकुमार ने कहा कि तीन विषयों पर बेस्ट प्रैक्टिस केस स्टडी कर रहा है जिसमें वेस्ट मैनेजमेंट, सीएनजी बायो गैस प्लांट एवं वेस्ट मैनेजमेंट का प्रयोग कर बनाए गए शिवालय पार्क जैसे विषय शामिल हैं। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से डिप्टी कंट्रोलर एंड ऑडिटर जनरल ऑफ इंडिया संध्या शुक्ला ने बेहतर एसओपी तैयार करने के लिए कहा। पुलिस उप महानिरीक्षक वैभव कृष्ण ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन से पुलिस के कार्यों...