अयोध्या, जून 19 -- अयोध्या, संवाददाता। जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे की अध्यक्षता में कृषक उत्पादक संगठन की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी एफपीओ को अगली बैठक में प्रतिभाग करने व बिजनेस प्लान लेकर आने के लिए कहा है। उपकृषि निदेशक ने बताया कि जनपद में कुल 44 एफपीओ शक्ति पोर्टल पर रजिस्टर है जिसमें से 27 एफपीओ क्रियाशील है। एफपीओ प्राइवेट फर्म होती हैं जो एक ही छत के नीचे किसानों को खेती से सम्बन्धित सुविधा उपलब्ध कराती है और बड़े पैमाने पर मार्केट में उतारती है जिससे किसानों के उत्पाद का अच्छा दाम मिलता है। बैठक में फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...