गंगापार, फरवरी 24 -- पीएम सम्मान निधि की 19 वीं किस्त प्रधानमंत्री के द्वारा भागलपुर बिहार के किसान सम्मान निधि कार्यक्रम में ढाई बजे अपराह्न में जारी किया गया। जिसका सजीव प्रसारण विकास खंड जसरा के सभागार में किसानों को दिखाया गया। जसरा ब्लाक के सहायक विकास अधिकारी सांख्यिकी राजेश शर्मा ने बताया कि यह किस्त जसरा ब्लाक के 27 हजार किसानों के खाते में भेजी जाएगी। राजकीय कृषि बीज भण्डार बुदांवा के प्रभारी कमाल अहमद ने बताया कि अगली किस्त पाने के लिए कृषकों को फार्मर रजिस्ट्री अनिवार्य रूप से करानी होगी। उन्होंने कहा कि जो पूर्व में 31 जनवरी तक अन्तिम तिथि निश्चित की गई थी, उसे अब बढ़ा दिया गया है। बताया कि अभी तक कुल 35 से 40 प्रतिशत किसान ही फार्मर रजिस्ट्री करा पाए हैं। फार्मर रजिस्ट्री न होने का सबसे बड़ा कारण सर्वर, किसान का नाम आधार और ख...