दरभंगा, जून 23 -- दरभंगा। जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद संजय झा ने कहा कि बीते 20 वर्षों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का कायाकल्प हुआ है। 2005 से पहले बिहार की स्थिति बदहाल थी। बिहारियों को अपमानित होना पड़ता था। आज बिहार का चहुंमुखी विकास हुआ। अगला पांच साल बिहार के लिए औद्योगिकीकरण का होगा। खासकर दरभंगा प्रमंडल के लिए स्वर्णिम काल होगा। ये बातें उन्होंने रविवार को लनामिवि के जुबली हॉल में आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह में कही। जिलाध्यक्ष सहित पार्टी कार्यकर्ताओं ने फूल बरसाकर उनका अभिनंदन किया। ऑपरेशन सिंदूर को लेकर केंद्र सरकार की ओर से गठित प्रतिनिधिमंडल में शामिल होकर विदेश दौरे से लौटने पर यह कार्यक्रम किया गया। सांसद संजय झा ने कहा कि भारतीय नागरिकों को निशाना बनाकर बड़ी घटना को अंजाम देने के...