भदोही, मई 29 -- सीतामढ़ी, हिन्दुस्तान संवाद। कोइरौना थाना क्षेत्र में प्रत्येक वर्ष आग की चपेट में आकर लाखों का नुकशान हो रहा है। विभाग की अनदेखी के चलते क्षेत्रीय जनता को बड़ा हानि झेलना पड़ रहा है। अग्निशमन केंद्र द्वारा चयनित स्थान पर एक वाहन खड़ी किया गया है। इसमें वाहन के अनुरुप कर्मियों की तैनाती भी की गई है। लेकिन बड़ा घटना हुआ तो अगलगी से लाखों का नुकशान हो सकता है। गर्मी के दिनों में अगलगी की घटना में वृद्धि हो जाती है। कोइरौना बाजार में कई वर्ष से अग्नि शमन केंद्र खोलने की मांग की जा रही है लेकिन विभागीय स्तर से ध्यान नहीं दिया जा रहा है। कोइरौना, छेछुआ, भूर्रा, कटरा, सीतामढ़ी, बारीपुर, केवटाही, डगडगपुर, सेमराध समेत दर्जनों गांव में आए दिन शार्ट सर्किट से आग लग रही है। कोइरौना बाजार से मूंसीलाटपुर की दूरी 37 किलोमीटर से ज्यादा है। आग ...