दरभंगा, जनवरी 2 -- गौड़ाबौराम। किरतपुर अंचल के भुबौल गांव में गुरुवार की रात घटित अगलगी की घटना में दो घर जलकर राख हो गई।ग्रामीणों ने बताया कि आग कैसे लगी तत्काल इसका पता नहीं चल सका है। आग की लपटें मोहम्मद ईशा राईन के घर से उठी जो बगल के शमशुल राईन के घर को भी अपने चपेट में ले लिया।आग की लपटों में एक दर्जन बकरियां भी झुलस कर जल मरी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...