सीतामढ़ी, नवम्बर 5 -- पुरनहिया। चंडिहा गांव मे मंगलवार की देर शाम गौरीशंकर ठाकुर के मवेशी घर मे आग लगने से घर पूरी तरह जलकर स्वाहा हो गया है। आग की लपटे इतनी भयावाह हो चुकी थी कि घर मे बांधा गया 4 मवेशी मे से दो मवेशी को ग्रामीणों ने किसी तरह बाहर निकाला,तब तक दो मवेशी बुरी तरह जल चुकी थी।जबकि एक गाय व उसके बछड़े को नहीं बचाया जा सका और उसकी मौत हो गयी।आस पास के लोगों द्वारा हल्ला करने के पश्चात काफी संख्या मे ग्रामीण जुट गये।आग बुझाने का जब तक प्रयास किया जाता तब तक खपरैल घर पूरी तरह जलकर राख हो गया था।घटना की सूचना पर अग्निशमन विभाग की गाड़ी भी पहुंची परन्तु पूरा घर जल चुका था।अगलगी मे करीब लाखों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।घटना का कारण स्पष्ट नहीं है।ग्रामीणों की माने तो घटना का कारण बिजली शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।बुरी तरह ...