बलिया, अप्रैल 23 -- रेवती, हिन्दुस्तान संवाद। ब्लॉक क्षेत्र के भोजछपरा पंचायत के गम्हारी टोला यादव बस्ती में मंगलवार की दोपहर अज्ञात कारणों से लगी आग में 20 परिवारों की चार दर्जन (48) झोपड़ी और उसमें रखे समान जल गए। वहीं झोपड़ी में बंधी भैंस झुलसकर मर गई तथा एक बालिका आंशिक रूप से झुलस गई है। ग्रामीण स्वयं के संसाधनों से आग बुझाने का प्रयास कर रहे थे। लेकिन सफलता नहीं मिली। सूचना के एक घंटे बाद पहुंची फायर टीम और ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। बस्ती के लोग खेतों में गेहूं की कटनी करने गए थे कि दोपहर में अज्ञात कारणों से आग लग गयी, जिसे तेज हवा का साथ मिलने से आग की लपटें विकराल हो गई। जब तक लोग समझ पाते आग पूरी बस्ती को अपने चपेट में ले ली। ग्रामीण हैंडपम्प और ट्यूबवेल आदि चालू कर आग पर काबू करने का प्रयास कर रहे थे। लेकिन आ...