मोतिहारी, अक्टूबर 12 -- चकिया । चकिया थाना क्षेत्र के बारा गोविंद में बीती रात अचानक लगी आग से स्कॉर्पियो, बाइक समेत लगभग 25 लाख की संपत्ति जल गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की वाहन ने पूरी तरह से आग पर काबू पाया। घटना को लेकर पीड़ित उपेंद्र राय ने बताया कि अगलगी से एक स्कॉर्पियो दो बाइक तथा आठ बकरियां व अन्य सामान जल गया है । आग लगी के कारणों का पता नहीं चला है। थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार पांडेय ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है मामले की छानबीन की जा रही है।.

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...