सहरसा, जून 18 -- महिषी एक संवाददाता । महिषी प्रखण्ड क्षेत्र के बघवा पंचायत के गंडौल गांव में सोमवार की देर शाम आग लगने से 13 घर जलकर राख हो गया। आग लगने के कारणों की स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पा रही है। कोई बिजली की शार्ट सर्किट तो कोई घूर को आग लगने का कारण होने की चर्चा कर रहे हैं। इस अगलगी में गौरी देवी, चंद्रकला देवी, आशा देवी, लीला देवी, मीरा देवी, सुगिया देवी, फुलदाय देवी, रामदाय देवी, सरिता देवी, रीना देवी, पार्वती देवी, रेखा देवी, जीवछी देवी का घर सहित घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर जलई ओपी एवं महिषी थाना के दमकल सहित ग्रामीण सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका। घटना के दौरान जलई ओपी अध्यक्ष ममता कुमारी, एसआई अमित कुमार घटनास्थल पर मौजूद थे। सीओ अनिल कुमार के निर्देश पर राजस्व कर्मचारी सत्येंद्र कुमार अग्नि...