मऊ, अप्रैल 17 -- घोसी। कोतवाली अंतर्गत दादनपुर क्षेत्र के अरियासों में मंगलवार की शाम करीब सात बजे अज्ञात कारणों से गेहूं की खड़ी फसल में आग लग गई। देखते ही देखते 11 मंडा गेहूं की खड़ी फसल जलकर नष्ट हो गई। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। कोतवाली अंतर्गत दादनपुर क्षेत्र के अरियासो निवासी रामजीत मौर्य का खेत गांव के सीवान में स्थित है। मंगलवार की देर शाम करीब सात बजे ग्रामीणों ने रामजीत को सूचना दी की उसके गेहूं के खेत में अज्ञात कारणों से आग लग गई है। किसान दौड़ता भागता खेत पहुंचा। देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जुट गए। दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। ग्रामीणों की सूचना पर करीब एक घंटे बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंची थी। आगलगी की इस घटना में किसान का 11 मंडा गेहूं जलकर नष्ट हो गया। ग्रामी...