अररिया, जनवरी 28 -- निर्मली, एक संवाददाता। मझारी पंचायत के वार्ड 2 महुआ दक्षिण टोला में रविवार देर रात लगभग 11.30 बजे अचानक आग लगने से सात परिवार के आठ घर जलकर राख हो गए। इस घटना में अनाज, कपड़ा, फर्नीचर, नकद, आभूषण आदि जल गए। राम प्रसाद यादव के घर में अचानक आग लग गई। घर में आग लगा देख परिजनों ने शोर किया। शोर सुनकर जब तक आसपास के लोग घटना स्थल पर पहुंचते तब तक आग ने पड़ोस के रविन्द्र यादव, चंदन प्रसाद यादव, धनराज यादव, सुशील यादव, शंभूयादव और जयप्रकाश यादव के घरों को भी अपने आगोश में ले लिया। लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग की लपटें बढ़ती ही जा रही थी। इस बीच ग्रामीणों ने घटना की सूचना अग्निशमन विभाग को दी। कुछ देर बाद दमकल की एक गाड़ी घटना स्थल पर पहुंची, लेकिन उससे आग पर काबू नहीं पाया गया। इसके बाद एक अन्य दमकल को घटना स्थल पर...