मोतिहारी, नवम्बर 4 -- आदापुर, एक संवाददाता। स्थानीय हरपुर थाना क्षेत्र के कचूरबारी गांव में गुरुवार की देर रात भीषण अगलगी की घटना में लाखों की क्षति हुई है। अगलगी में एक भैंस और चार बकरियां जलकर मर गईं। इस हादसे में एक घर पूरी तरह जलकर राख हो गया। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, आग लगते ही पूरे गांव में हड़कंप मच गया। अगलगी की घटना होते ही गांव में अफरातफरी मच गयी।ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए आग बुझाने का प्रयास किया और तुरंत हरपुर थाना को सूचना दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस टीम ने फायर ब्रिगेड की गाड़ी की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।बताया जाता है कि जब तक आग बुझाई गई, तब तक अहमद हवारी का घर पूरी तरह जल चुका था। हालांकि आग बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगने की बात गृहिणी संजीदा खातून ने बताई है। रोते बिलखते परिजनों ने बताया कि अगलग...