दरभंगा, अगस्त 29 -- तारडीह। कठरा स्थित हनुमान चौक केशव मोबाइल शॉंप में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। इससे लाखों रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गयी। दुकानदार कठरा गांव निवासी मनोज कुमार पासवान ने बताया कि घटना तब घटी जब दुकान बंद थी। शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी और पूरी दुकान को चपेट में ले लिया। मोबाइल, लैपटॉप, चार्जर, प्रिंटर व एक लाख रुपये नकद जल गया। बताया कि लगभग दो लाख रुपये का नुकसान हुआ है। पीड़ित ने एसडीओ को आवेदन देकर सरकारी सहायता की गुहार लगाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...