बलिया, अप्रैल 30 -- सिकंदरपुर। क्षेत्र के काजीपुरा गांव में मंगलवार को अज्ञात कारणों से लगी आग में दो झोपड़ी और उसमें रखे घरेलू उपयोग के सामान जलकर नष्ट हो गया। वहीं झोपड़ी में बंधी गाय गंभीर रूप से झुलस गई। बताया जाता है कि गांव निवासी निवासी नशरूल्लाह उर्फ पताली की झोपड़ी में अचानक आग लग गई, जो तेज हवा के कारण तेजी से फैल गई और विकराल रूप धारण कर लिया और पास की झोपड़ी को अपने आगोश में ले लिया। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। उधर, ईसार पीठा पट्टी गांव में टेंट हाउस में आग लगने से लाखों का सामान जलकर नष्ट हो गया। फायर टीम ने आग पर बुझाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...