बेगुसराय, जनवरी 21 -- बखरी, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के राटन पंचायत के उदनचक गांव में मंगलवार की रात करीब 10 बजे भीषण आग लगने से दो घर जलकर पूरी तरह नष्ट हो गए। अगलगी की यह घटना महेंद्र साहू तथा योगेंद्र साहू की पत्नी राजकुमारी के घर में हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सबसे पहले महेंद्र साहू के घर से आग की तेज लपटें उठीं। फिर पास में राजकुमारी देवी के घर को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग इतनी विकराल थी कि ग्रामीणों के अथक प्रयास के बावजूद उस पर काबू नहीं पाया जा सका। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने बखरी थाना को अवगत कराया। इसके बाद अग्निशमन दल को मौके पर भेजा गया। एक अग्निशमन वाहन का पानी खत्म हो जाने पर नावकोठी से दूसरा अग्निशमन वाहन मंगाया गया। हालांकि, अग्निशमन दल के पहुंचने तक घरों में रखा सारा सामान जलकर खाक हो चुका था। अगलगी क...