छपरा, मार्च 8 -- बनियापुर, एक प्रतिनिधि। अंचल क्षेत्र के प्यारेपुर गांव में अगलगी में दलित बस्ती के दो फुसनुमा घर व आधा दर्जन बेढ़ी जलकर खाक हो गये। घटना में एक महिला व दो मवेशी के झुलसने की सूचना है। महिला सनकेशी देवी का उपचार बनियापुर रेफ़रल अस्पताल में चल रहा है। अगलगी में हजारों रुपये मूल्य के अन्न, कपड़े, आवश्यक सामान व नकद जल गये हैं। अगलगी के कारणों का पता नहीं चल पाया है। बताया जाता है कि लगभग तीन बजे दिन में गांव के सुदर्शन राम के फुसनुमा घर से आग की लपटें निकलने लगी। लोग कुछ समझ पाते तबतक आग की लपटें विकराल रूप धारण कर लीं। आग की लपटें निकट के सहदेव राम के फुसनुमा घर मे फैल गयीं। ग्रामीण आग बुझाने के प्रयास में जुट गए। बावजूद इसके दशरथ राम, दिलीप राम, शंभु राम तथा राजेश राम सहित कई लोगों के बेढ़ी में आग पकड़ ली। बेढ़ी में अनाज भरा था।...