गिरडीह, जनवरी 30 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। चपुआडीह पंचायत के सोबराजपुर गांव में बुधवार की दोपहर किसान नुनूलाल यादव के घर के बगल रखी बिचाली के ढेर में भीषण आग लग गयी। अगलगी की घटना से दस हजार रुपये मूल्य की बिचाली जलकर नष्ट हो गयी। आग कैसे लगी इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है। बताया जाता है कि नुनूलाल यादव के घर के बगल कैंपस में बिचाली का थक्का लगा कर रखा था। दोपहर अचानक उसमें आग लग गयी। बिचाली के ढेर में लगी भीषण आग को देख लोगों ने हल्ला किया। गांव के लोग वहां जमा हो गए और डीजल पंप के सहारे बड़ी मशक्कत से लोगों ने आग बुझाई, लेकिन शत प्रतिशत बिचाली जलकर नष्ट हो गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...