सीवान, अप्रैल 23 -- गुठनी, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के गड़ेरिया गांव व एकवारी गांव के ताल में लगी भीषण आग में करीब 30 बीघा क्षेत्र में गेहूं का फसल पूरी तरह जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि अधिकतर किसान सुबह गेहूं की कटाई करने के बाद घर आकर आराम कर रहे थे। तभी सोमवार दोपहर अचानक खेतो में आग लगने की सूचना मिली। हालांकि, ग्रामीणों की मानें तो बिजली के तार से निकली चिंगारी से आग पकड़ लिया। आग की विकरालता इतनी भीषण थी कि गांव में पहुंच जाती तो तबाही मचा देती। ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने के लिए फैल रहे आग की दिशा में गैप बनाने के लिये फसल को काटना शुरू कर दिया तथा पेड़ की डालियों को तोड़ - तोड़ कर आग को पीट - पीट शांत किया। तबतक फायर ब्रिगेड की गाड़ी आयी। आग पर बालू, मिट्टी पानी झाड़ू से काबू पाया गया। लेकिन, तब तक कई किसानों का फसल जलकर रा...