सुपौल, दिसम्बर 7 -- बलुआ बाजार, एक संवाददाता ललितग्राम थाना क्षेत्र की लक्ष्मीनियां पंचायत के वार्ड 10 निवासी गुलाब झा की पुआल के ढेर में अचानक आग लग गयी। अगलगी में पीड़ित गुलाब झा के लगभग तीन बीघा खेत की फसल की पुआल जलकर राख हो गई। स्थानीय युवा निशांत झा ने बताया कि शुक्रवार की सुबह 9 बजे अचानक आग की लपटें देख उनकी नजर आग पर पड़ी। उन्होंने आनन -फानन में घटना की सूचना ललितग्राम थाना को दी। उधर, घटमा की सूचना मिलते ही थाने की दमकल घटमा स्थल पर पहुंची और भारी मशक्कत के बाद ग्रामीणों की सहयोग से आग पर घंटों बाद काबू पाया गया। उन्होंने बताया कि अगर समय पर दमकल की गाड़ी नहीं पहंचती तो बहुत बड़ी अप्रिय घटना हो सकती थी। मौके पर थाने के एएसआई सुनील कुमार यादव, गोपाल झा, मदन झा, सतीश झा, अमन झा, रंजीत झा, पंकज मश्रि आदि लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्ता...