सुपौल, मई 14 -- छातापुर, एक प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के लालगंज तिलाठी वार्ड 15 में मंगलवार को खाना बनाने के दौरान चूल्हे की चिंगारी लगी आग में तीन परिवार के तीन घर जलकर राख हो गए। इस घटना में नगद सहित लगभग तीन लाख की संपत्ति का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। बताया जाता है कि तीन भाई तस्लीम शाह, दोस मोहम्मद शाह और गनी शाह के घर जले हैं और तीनों रोजी रोजगार के लिए बाहरी प्रदेश में हैं। घर में सर्फि महिलाए और उनके बच्चे हैं। पीड़ित गृहस्वामी के पिता सुलेमान शाह ने बताया कि मझली बहु फिरोजा खातून गनी शाह खाना बनाने के दौरान चावल धोने चापकल पर गई थी। लौटकर देखा कि रसोई घर में आग लग गई है। शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हुए। लेकिन तब तक आग ने तीन घरों को अपने चपेट में ले लिया। ग्रामीणों ने घटना की सूचना भीमपुर थाना को दी। इसके...