बक्सर, नवम्बर 8 -- नुकसान पिथनपुरा डेरा गांव में शुक्रवार की रात हुई अगलगी की घटना पीड़ित ने घटना की सूचना थानाध्यक्ष के साथ सीओ को दिया इटाढ़ी, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के बिझौरा पंचायत अंतर्गत पिथनपुरा डेरा गांव में शुक्रवार की रात अगलगी की घटना में एक झोपड़ीनुमा आशियाना राख हो गया। घटना में हजारों रुपये कीमत की संपत्ति के जलने का अनुमान है। घटना के बाद पीड़ित परिवार दाने-दाने को मोहताज हो गया है। महत्वपूर्ण है कि 24 घंट से अधिक का समय गुजरने के बावजूद अंचल प्रशासन की तरफ से कोई भी अधिकारी या कर्मी पीड़ित परिवार का सुधि लेना मुनासिब नहीं समझा। बताया जाता है कि शुक्रवार की रात करीब 10 बजे पिथनपुरा डेरा गांव निवासी वीरचंदन मुसहर के पुत्र तूफानी मुसहर सपरिवार सोने की तैयारी कर रहा था, तभी बिजली के शार्ट-सर्किट से निकली चिंगारी से उसकी ...