दरभंगा, अक्टूबर 29 -- बहेड़ी। अंचल क्षेत्र के रजखा व जोरजा गांव में रविवार की देर रात बड़ा हादसा हो गया। जोरजा गांव में बुधन पान भंडार में आग लगने से 16 वर्षीय किशोर की झुलसने से मौत हो गई। मृतक की पहचान गणेश महतो के पुत्र मंतोष महतो के रूप में की गई। जिस समय आग लगी, वह दुकान के अंदर था। दुकान के अगले हिस्से में आग लगने से वह दुकान से बाहर नहीं निकल पाया। सूत्रों के मुताबिक घटना के समय वह दुकान में बोतल में पेट्रोल भर रहा था। उसी दौरान बिजली के तार में शॉर्ट सर्किट हुआ और चिंगारी से भीषण आग भड़क उठी। जब तक ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया तब तक मंतोष की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। थानाध्यक्ष सूरज कुमार गुप्ता ने बताया कि डीएमसीएच में पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार उसके गांव में ही कर दिया गया। मामले में यूडी केस दर्ज किया गया है। उधर, खरना के द...