बलिया, जून 17 -- सिकन्दरपुर। थाना गेट व उपकेंद्र के पास रविवार की रात अज्ञात कारणों से लगी आग में सब्जी व मिठाई की दुकानें जलकर राख हो गयी। काफी प्रयास के बाद आग शांत हो सकी। इलाके के तिवारीपुर निवासी बैजनाथ राजभर व मिश्रचक निवासी सोहन प्रसाद खरवार की मिठाई दुकान है। रोज की तरह रविवार की रात दोनों लोग दुकानों को बंद कर घर चले गये। देर रात गश्त से लौट रहे एसओ प्रवीण कुमार सिंह की नजर दुकानों से उठतीं लपटों व धूआं पर पड़ी तो वह जवानों के साथ आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गये। पुलिस के काफी प्रयास के बाद आग शांत हुई तब तक दोनों दुकानों में मौजूद सभी सामान, नगदी आदि जलकर नष्ट हो गये थे। आग कैसे लगी इसकी जानकारी फिलहाल किसी को नहीं हो सकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...